टीेएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को लगी चोट
अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि उनकी पार्टी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सिर पर गहरी चोट लगी है.
पार्टी ने गुरुवार शाम अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से ममता बनर्जी की तीन तस्वीरें जारी की हैं. समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई ने भी इस ख़बर की पुष्टि की है. पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता और मंत्रिमंडल के कई सदस्य अस्पताल पहुंच गए हैं. अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. पार्टी के एक नेता ने बताया कि ममता फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं. बनर्जी के सिर पर टांके लगे हैं और पट्टी बांधी गई है. उन्हें व्हीलचेयर पर सिटी स्कैन और एमआरआई के लिए अस्पताल परिसर में ही स्थित बांगुर इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस ले जाया जाया गया है. फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि उन्हें चोट कैसे लगी. इस ख़बर से जुड़ी जानकारियां आना जारी हैं, नयी जानकारियां आते ही ख़बर को अपडेट किया जाएगा.