दिल्ली में भाजपा ने सिटिंग सांसदों के काटे टिकट, पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को इस वजह से नहीं मिला टिकट
भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 13 मार्च को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दिल्ली में लोकसभा में सात सीटें है। भाजपा ने दिल्ली के 7 सांसदों में से 6 के टिकट काट दिए है। जिसमें पूर्वी दिल्ली से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का नाम भी शमिल है। वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी को फिर से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक हर्ष मल्होत्रा को पूर्वी दिल्ली और योगेंद्र चंदोलिया को उत्तर पश्चिमी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया गया है। उत्तर पश्चिम दिल्ली से गायक हंसराज हंस मौजूदा सांसद हैं। वहीं, पूर्वी दिल्ली से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर मौजूदा सांसद हैं, उन्होंने इस बार चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी। इसके अलावा नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी को भी टिकट नहीं दिया गया है। उनकी जगह बांसुरी स्वराज को मौका दिया गया है। दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी को टिकट नहीं दिया गया है। यहां से उन्हीं के गांव के रामवीर सिंह बिधूड़ी चुनाव मैदान में होंगे। पश्चिमी दिल्ली से पूर्व मेयर कमलजीत सेहरावत को उम्मीदवार बनाया गया है। यहां से परवेश सिंह साहिब बीजेपी के सांसद हैं। चांदनी चौक से व्यापारी नेता प्रवीण खंडेलवाल पर बीजेपी ने भरोसा दिखाया है।